दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: बुजुर्ग व्यापारी ने किया महिला की इज्जत का सौदा, गला घोटकर उतारा मौत के घाट - गाजियाबाद में एक बुजुर्ग व्यापारी की हत्या

यूपी के जिला गाजियाबाद में एक गला घोटकर हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें पति-पत्नी ने एक बुजुर्ग व्यापारी की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद कर नाले में फैंक दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Husband and wife strangled and murdered an elderly businessman in Ghaziabad
गला घोटकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 9, 2021, 2:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 9 के पास एक नाले में से व्यापारी की लाश बरामद की है. ये लाश सूटकेस में से बरामद की गई है. व्यापारी की पहचान संजय नगर निवासी ज्ञान प्रकाश के रूप में हुई है. ज्ञान प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने मधुबन बापूधाम इलाके में रहने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद में गला घोटकर उतारा मौत के घाट

आरोपी महिला और उसके पति ने पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई है. महिला से पूछताछ में पता चला है कि उसने करीब 2 साल पहले ज्ञान प्रकाश से 1 लाख 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. जब महिला ब्याज की रकम नहीं चुका पाई, तो आरोप है कि ज्ञान प्रकाश उसका शारीरिक शोषण करने लगे थे.

'4 तारीख को घर बुलाकर की हत्या'


बीती 4 तारीख की रात जब ज्ञान प्रकाश महिला के घर आए,तो महिला और उसके पति ने ज्ञान प्रकाश को नींद की गोलियां खिला दी. जिसके बाद गला घोटकर ज्ञान प्रकाश की हत्या करके, उनका शव सूटकेस में डाल दिया गया. उसी रात सूटकेस को विजय नगर के पास नाले में ठिकाने लगा दिया गया था.


ब्याज के बदले इज्जत का सौदा नामंजूर

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के साथ जब यह सब कुछ हो रहा था, तो उसने कई बार विरोध किया था. लेकिन ज्ञान प्रकाश ने महिला की एक भी ना सुनी थी. बल्कि उसके पति पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया था. अंत में आरोपी महिला ने यह तय कर लिया था कि वह ब्याज के बदले इज्जत का सौदा और बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद नौकरी से लौटी पत्नी, घर पर लटकी हुई थी पति की लाश

इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. हालांकि वह इस गैरकानूनी कदम को उठाने की बजाए पुलिस के पास जाकर मदद मांग सकती थी, तो शायद आज खुद और अपने पति के सलाखों के पीछे जाने की वजह ना बनती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details