दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

हौज काजी पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर किए गिरफ्तार

हौज काजी थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 स्कूटी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद सुभान और अभिषेक के रूप में हुई है.

accuse arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 2, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: हौज काजी थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों के कब्जे से 3 स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सुभान और अभिषेक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डरः दिखने लगा रोटेशन नीति का असर, मंगलवार को पहुंचे 60 ट्रैक्टर


जांच के दौरान पकड़ में आए
दरअसल, क्षेत्र में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएचओ हौज काजी प्रहलाद सिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें एसआई धर्मवीर के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू करते हुए फरार ऑटो लिफ्टरों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी भी की. इस दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर मोहम्मद सुभान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर एक ऑटो लिफ्टर अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details