नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःरबूपुरा थाना क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा सहयोगियों के साथ मिलकर दो व्यापारियों से उगाही की जा रही थी. पैसे ना मिलने पर, दोनों की पिटाई कर दी गई. इसमें दोनों पीड़ित काफी घायल हो गये. मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई, तो संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया. वहीं, प्रकरण में शामिल होमगार्ड के खिलाफ संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लादकर ले जा रहे दो व्यापारियो को कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया और पैसे की मांग की गई. पुलिसकर्मियों को, जब पैसा नहीं मिला, तो दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इसमे दोनों व्यापारियों को गंभीर चोट आई है. पीड़ितों का यह भी आरोप है कि पुलिस द्वारा 13 हजार रुपये की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार