दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा में लूट, झपटमारी और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी सामान बरामद किया है.

Greater Noida police arrested a thief in Knowledge Park area
शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 7:56 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के लेजर स्टोमियां तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है.

नॉलेज पार्क इलाके में चोर गिरफ्तार

जिसके पास से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए चोर की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जो जिला गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.

चोरी का सामान बरामद


चोरी के सामान के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना अध्यक्ष वरुण पंवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 411, 414 आईपीसी और धारा 427,380 आईपीसी थाना बीटा 2 गौतमबुद्ध नगर के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details