नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को पकड़ा. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद की, जो 10 साल पहले हरियाणा से चोरी की गई थी. जिस पर पकड़ा गया बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को तमंचे के बल पर अंजाम देने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, साथ ही फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा ,कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान फुरकान उर्फ कासिम के रूप में हुई है.
चेकिंग के दौरान बदमाश गिरफ्तार मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम से 2011 में चोरी की गई मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है. यह चोरी की गई गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देने का काम करता है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 घायल
जहां पर पकड़े जाने के आसार दिखते हैं वहां पर गाड़ियों को छोड़कर फरार हो जाता है. आरोपी के खिलाफ धारा 414,482 आईपीसी और 3/25 आयुध अधिनियम थाना जेवर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.