नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःथाना दनकौर में नौवीं क्लास की छात्रा के साथ शुक्रवार को एक युवक द्वारा पहले छेड़छाड़ और फिर मारपीट की गई. इस संबंध में पीड़ित लड़की द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर टीम बना कर आरोपी की तलाश कर रही थी. उसे पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेरली नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13443651-632-13443651-1635063679457.jpg)
आरोपी
थाना दनकौर पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के अभियोग में वांछित अभियुक्त कपिल भाटी को गिरफ्तार किया गया है. वह बुलंदशहर का रहने वाला है. एडिश्नल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त द्वारा शुक्रवार को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड व मारपीट की गई थी. इस संबंध में थाना दनकौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.