दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

युवक की हत्या, दोस्त पर शक - जीटी रोड युवक की हत्या

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ग्रेटर नोएडा हत्या
ग्रेटर नोएडा हत्या

By

Published : Oct 19, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःदादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की छत पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी थी, जिसके बाद युवक का शव तहसील की पुरानी बिल्डिंग की छत पर मिला. इसके शरीर पर चोटों के निशान थे. पुलिस हत्या के शक में एक को शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त पर शक जाहिर किया है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी में मनोज कुमार नाम के युवक का शव पुरानी तहसील कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की छत पर मिला. पड़ोस में रहने वाला दोस्त घर से बुलाकर ले गया था. शराब पीने के लिए दोनों खंडहर में गए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हुआ था. आसपास के लोगों से पूछताछ में भी इस बात की पुष्टि हुई है. मनोज पर ईंट से हमला किया गया है.

आशंका है कि हमले में घायल होने व शराब के नशे में होने के चलते मनोज घर नहीं आया. वह खंडहर में ही पड़े रहा. अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक कुमार का कहना है कि इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: महिला की हत्या का खुलासा, झाड़ियों में मिला था शव

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details