नई दिल्ली:पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग पुलिस(PCR Mobile Patrolling Police) की टीम ने महिला से मारपीट के मामले में दो कुख्यात आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी हत्या के आरोप में परोल पर जेल से बाहर थे.
इसी को लेकर डीसीपी पीसीआर ईशा पांडेय(DCP PCR Isha Pandey) के अनुसार पीसीआर पुलिस(PCR police) के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद और हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने महिला से मारपीट के आरोप में 2 कुख्यात आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिनकी पहचान नवीन और राजकुमार के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी ओखला में हुई एक हत्या के मामले में परोल पर बाहर निकले थे.
बता दें कि पुलिस को गोविंदपुरी के नेहरू कैंप की महिला कॉलर के जरिए नशे की हालत में उसके घर पहुंचे.दोस्तों द्वारा मारपीट की शिकायत मिली. जिस पर पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी स्विफ्ट कार में सवार हो कर भागने लगे. पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों का पीछ करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने लापता बच्चे को सही सलामत पहुंचाया घर