दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, महिलाओं के साथ करता था झपटमारी

गाजियाबाद में बीते 48 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच चौथी मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार को राहुल नाम के बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. उसके पैर में गोली लगी है.

गाजियाबाद में एनकाउंटर
गाजियाबाद में एनकाउंटर

By

Published : Jul 31, 2021, 1:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः राह चलती महिलाओं से मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाश राहुल को पुलिस की गोली लगी है. राहुल ने भागने की फिराक में पुलिस पर गोली चलाई थी. राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. बता दें कि बीते 48 घंटे में गाजियाबाद में यह चौथी मुठभेड़ हुई है.



बताया जा रहा है कि राहुल पर लूट और स्नैचिंग के कई मुकदमे दर्ज हैं. वह नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल और उसके साथी किसी बड़ी वारदात की फिराक में है.

गाजियाबाद में एनकाउंटर

पुलिस ने मोटरसाइकिल पर राहुल और उसके साथी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और भागते हुए पुलिस पर गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और राहुल घायल हो गया. उसका साथी फरार हो गया है. आरोपी से तमंचा बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद : 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले दर्ज


पिछले 48 घंटे में गाजियाबाद में चार मुठभेड़ हुई हैं. इनमें तीन मुठभेड़ लोनी इलाके में हुई. पुलिस को उम्मीद है कि बदमाशों पर लगातार हो रही कार्रवाई से अपराध के ग्राफ में कमी लाएगी.

ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः 'नमस्ते गैंग' के सरगना ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details