नई दिल्ली/गाज़ियाबादः देश के प्रधानमंत्री का सपना है रैपिड रेल, जिसका काम दिल्ली से मेरठ के बीच चल रहा है. इस खूबसूरत सपने के प्रोजेक्ट पर चोरों की भी नजर पड़ चुकी है. जी हां गाजियाबाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मधुबन बापूधाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक गाड़ी में भरा हुआ चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने रैपिड रेल प्रोजेक्ट साइट से लाखों रुपये का लोहे का सामान चोरी किया था.
इनमें लोहे के पाइप और जालियां शामिल हैं, जो यह कबाड़ियों को बेच दिया करते थे. मेरठ रोड पर रैपिड रेल का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, जिससे दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर आसान हो जाएगा. इस गिरफ्तारी से साफ है कि रैपिड रेल से जुड़े अधिकारियों को चोरों पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री के सपने पर चोरों की नजर - दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर अब चोरों की नजर लग गई है. यहां पर चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी