दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

गाजियाबादः अवैध हुक्का बार पर एसएसपी ने छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में 13 युवक - गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर छापा मारा

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ (ghaziabad police busted illegal hukka bar ) किया है. इस दौरान एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे. इस दौरान 13 युवकों को हिरासत में लिया गया. वहीं, हुक्का बार संचालक भागने में कामयाब रहा.

हिरासत में 13 युवक
हिरासत में 13 युवक

By

Published : Dec 28, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर 13 युवकों को हिरासत (ghaziabad police detain youth from hukka bar) में लिया है. यहां पर नशे का सेवन भी करवाया जा रहा था.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके से सामने आया है. यहां पर किंग कैफे नाम से अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा (ghaziabad indirapuram illegal hukka bar run) था. देर रात पुलिस ने छापेमारी की. मौके से हुक्का बार का संचालक फरार होने में कामयाब हो गया. इससे पहले भी कौशांबी इलाके में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की जा चुकी है. सवाल यही है कि पुलिस की नाक के नीचे इस तरह से कैसे अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा था. एक तरफ कोरोना को लेकर सभी गाइड लाइन मनवाई जा रही हैं. वहीं, अवैध रूप से हुक्का बार चलने पर निश्चित रूप से संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. अवैध रूप से चल रहे इस तरह के हुक्का बार में भीड़ होती है और एक ही हुक्के का इस्तेमाल करके नशे का सेवन तक किया जाता है. मामले में पुलिस हुक्का बार के संचालक की तलाश में जुटी हुई है.

बरामद सामान



ये भी पढ़ें-गाजियाबादः टावर लगाने के नाम पर ठगी, 7 लड़कियां समेत 13 आरोपी गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई नहीं की है, बल्कि एसएसपी पवन कुमार खुद मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ किया.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Dec 28, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details