नई दिल्ली/गाजियाबादः आज हम आपको सूटकेस की रहस्यमई मर्डर मिस्ट्री (ghaziabad Suitcase Mysterious Murder Mystery ) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह मर्डर मिस्ट्री (Mysterious Murder Mystery ) सुलझाने के लिए पिछले करीब 16 महीने से पुलिस देश के कई शहरों की खाक छान चुकी है. पुलिस के हाथ खाली हैं. एक बार फिर पुलिस ने सूटकेस की इस रहस्यमई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जद्दोजहद शुरू की है. आप भी सूटकेस की इस मर्डर मिस्ट्री के बारे में सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. सवाल यह खड़ा हो रहा है, कि क्या सूटकेस की यह मर्डर मिस्ट्री कभी सुलझ भी पाएगी या नहीं? आइए जानते हैं क्या है सूटकेस से जुड़ा एक सबसे बड़ा रहस्य, जिसने करीब 16 महीने से पुलिस को परेशान किया हुआ है.
सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
करीब 16 महीने बीत गए, मगर गाजियाबाद के अर्थला इलाके के पास सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस, इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाने में नाकाम साबित हुई है. लिहाजा पुलिस एक बार फिर मृतका की पहचान के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का था. 27 जुलाई 2020 को महिला की लाश सूटकेस में मिली थी. इतने महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. अब तक पुलिस मृतक महिला की पहचान तक नहीं कर पाई है. सोशल मीडिया पर पुलिस एक बार फिर अपील कर रही है, कि मृतका की पहचान होने पर उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए. लगातार ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शहर-शहर के थानों में भी महिला की फोटो भेजी गई है. सवाल ये है कि 16 महीने पुरानी यह मर्डर मिस्ट्री पुलिस कैसे सुलझा पाएगी? क्या इस महिला को कभी इंसाफ मिल पाएगा या नहीं? यही बात सोशल मीडिया पर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-पुलिस बदमाशों के बीच एनकाउंटर, सात बदमाश घायल