दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पूर्वी दिल्लीः चोरी के मोबाइल ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - मोबाइल ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन एप्स पर बेच दिया करते थे.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 2, 2021, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन एप्स पर बेच दिया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक मोबाइल अनलॉकिंग डिवाइस बरामद किया है.

चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार

टेक्निकल सर्विलांस से किया गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी, एएसआई अमित, शैलेश, नीरज, हेड कॉन्स्टेबल तालीम, श्याम सिंह, कॉन्स्टेबल सनोज और अनुज की टीम को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह अमेजॉन, ओएलएक्स और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन एप्स पर चोरी और स्नैचिंग किया गया सामान बेच रहे हैं. मामले की जांच के बाद टेक्निकल सर्विलांस पर सोमेश गुप्ता नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय स्नैचर और चोरों से सस्ती कीमत पर मोबाइल खरीदते थे. इनको साथी लोकेश की मदद से अनलॉक कर, उसका फर्जी बिल तैयार कर, ऑनलाइन बेच दिया करते थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने लोकेश को भी गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी से 9 मामले का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःटोल फ्री हो सकती है दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री, लाखों को मिलेगा फ़ायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details