नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी की गई ज्वेलरी फाइनेंस कंपनी में रखकर लोन ले लिया करता था. इस गिरोह में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
मुथूट फाइनेंस में जमा कर लोन लेने वाला गैंग गिरफ्तार डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार चोर की पहचान जगतपुरी निवासी पवन सिंह, शकरपुर निवासी आयुष कुमार और मंडावली निवासी मोहित पाल के तौर पर हुई है.
ज्वेलरी और 6500 रुपये की चोरी
न्यू अशोक नगर इलाके में एक घर से ज्वेलरी और 6500 रुपये चोरी हो गई थी. जिसमें शिकायत के बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज में एक चोर की पहचान आयुष गोयल के तौर पर हुई. जिसके बाद पुलिस ने आयुष गोयल को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:-वाहन चोरी मामले में मेवाती गैंग के तीन नाबालिग गिरफ्तार, एक ऑटो बरामद
आयुष गोयल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी पवन और मोहित पाल के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरी की गई ज्वेलरी प्रीत विहार स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में जमा कर लोन ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने पवन और मोहित पाल को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-शिकंजे में आया धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड से कैश उड़ाने वाला गैंग
पुलिस को आरोपियों के पास से मुथूट फाइनेंस कंपनी में जमा ज्वेलरी के कागजात, एक चेन, दो लैपटॉप, एक कैमरा, 5500 कैश बरामद हुआ है. वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं.