नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. डीसीपीआर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है, जो रघुवरपुरा का रहने वाला है.
सुबह तकरीबन 9:30 बजे कॉन्स्टेबल प्रशांत और कॉन्स्टेबल रामअवतार पेट्रोलिंग के दौरान ओल्ड सीलमपुर के हल्लन चौक पर पहुंचे. वहां पर एक शख्स बड़ा बैग लेकर जा रहा था. पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध मानकर उसे पूछताछ के लिए रोका, तो युवक बैग छोड़कर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच कर बैग की तलाशी ली, तो उसमें हरियाणा की 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ.