नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. डीसीपीआर साथिय सुंदरम ने आज बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजा के तौर पर हुई है. वह गीता कॉलोनी पुस्तक स्थित सफेदा झुग्गी का रहने वाला है.
गांधीनगर थाना में तैनात कॉन्स्टेबल सत्यवीर और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम यमुना खादर इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान उसने एक संदिग्ध युवक युवक पर नजर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, तो युवक भागने लगा.