नई दिल्लीःरणहौला थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बदमाशों ने उस युवक से एक शख्स का मोबाइल नंबर मांगा था, जो नहीं देने पर बदमाश उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. घायल की पहचान सुमित (27) के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुमित परिवार के साथ मोहन गार्डन के सैनिक एंक्लेव गांधी चौक इलाके में रहता है और वह ब्याज पर रुपये देने का काम करता है.
सुमित ने पुलिस काे दिए बयान में बताया कि वारदात वाली रात करीब 11 बजे वह मार्केट से घर जा रहा था. जब वह सैनिक एन्क्लेव के गली नंबर 2 के चौराहे पर पहुंचा, तभी बाइक पर सवार तीन युवक आए. उन्होंने उससे हैदर का मोबाइल नंबर मांगा. इस पर उसने कहा कि उसका मोबाइल तो बंद है.
यह भी पढ़ेंः-सबसे बड़ी लूट में छह साल बाद दर्ज हुई FIR, मैच फ़िक्सर राजेश कालरा ने की थी गड़बड़ी