नई दिल्लीः नांगलोई फाटक के पास हुई फायरिंग अब गैंगवार का रूप ले रही है. दोपहर के समय जाकिर नाम के व्यक्ति पर बरसाई गई गोलियों का बदला लेने के लिए जाकिर के दोस्त ने भी जाकिर पर हमला करने वाले इकराम के ब्रदर इन लॉ को भी गोली मार दी है.
यह भी पढ़ेंः-नांगलोईः डबल मर्डर से फैली सनसनी, दिन दहाड़े दिल्ली में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के बताया की नांगलोई इलाके में फायरिंग की एक वारदात में एक पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. इस वारदात में शामिल लोग मीट के व्यापारी हैं और मीट बिजनेस को लेकर उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. जिसमें मुख्य आरोपी इकराम जो मर्डर के मामले में बंद था, पैरोल पर बाहर आया था. उसने जाकिर की गोली मारकर हत्या की, फिर जाकिर के दोस्त रईस ने इकराम के रिश्तेदार सलीम कुरैशी पर फायरिंग शुरू कर दी.