नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के डेरा मोड़ के पास फॉर्च्यून ऑयल की फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के पास मौजूद लोगों ने आग की लपटें देखी तो फैक्ट्री में और आसपास काम कर रहे लोगों को आगाह किया. जिसके बाद लोग बाहर की ओर दौड़े. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
छतरपुर: डेरा मोड़ के पास ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - फैक्ट्री में लगी आग छतरपुर
दक्षिणी दिल्ली के डेरा मोड़ के पास फॉर्च्यून ऑयल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ माल का नुकसान जरूर हुआ है. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें:-मुंबई: डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 80 दुकानें जलकर खाक
इस बीच फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी. दमकल विभाग की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस भीषण आग में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कुछ सामान जलने से माल का नुकसान जरूर हुआ है.