नई दिल्ली:सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने अस्पताल में मरीजों की फर्जी एंट्री कर 56,000 रुपये गबन करने के मामले में एक महिला कर्मी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से शिकायत दी गई थी.
सनलाइट कॉलोनीः अस्पताल में फर्जी एंट्री के जरिए पैसे गबन के आरोप में महिला कर्मी गिरफ्तार - पैसे गबन के आरोप में महिला कर्मी गिरफ्तार
दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी पुलिस ने पैसे गबन के आरोप में एक महिला कर्मी को गिरफ्तार किया है. वह अस्पताल में रिशेप्सनिस्ट के तौर पर कार्य करती थी.
दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 21 फरवरी को सनलाइट कॉलोनी थाने में जीवन अस्पताल द्वारा एक महिला कर्मी पर 56 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी. पुलिस को बताया कि रिंकी राय नाम की एक महिला कर्मचारी को अस्पताल की तरफ से रिशेप्सनिस्ट के लिए रखा गया था. महिला का काम अस्पताल में आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर, उनसे परामर्श फीस लेना था. महिला एक फरवरी से लगातार अनुपस्थित है. उसकी जगह पर दूसरी महिला के काम करने पर यह संज्ञान में आया कि महिला मरीजों को फर्जी रसीद देकर, उनसे लिए हुए रुपये अस्पताल में नहीं जमा कर रही थी. मामले की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से, उसके काम के घंटों में कटौती की गई थी. इससे उसकी सैलरी कम हो गई थी और खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को फर्जी रसीद देकर, उनसे मिले रुपये खुद रख लेती थी. बता दें कि गिरफ्तार महिला साल 2014 से अस्पताल में रिशेप्सनिस्ट का काम कर रही थीं.
ये भी पढ़ेंःकॉल सेंटर बन रहे जालसाजी के अड्डे, जानिए सुरक्षित रहने के उपाय