दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बेटी बेचने के बाद मां-बाप ने दर्ज कराया अपहरण का मामला दर्ज, गिरफ्तार - बच्ची के अपहरण की फर्जी कॉल

फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस (Fatehpur beri Police ) टीम ने छह दिन की बच्ची के अपहरण की फर्जी कॉल (Girl kidnapping fake call) और बच्ची को बेचने के मामले में माता-पिता सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार (Parents arrested) किया है.

फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस
फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस

By

Published : Jun 17, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस (Fatehpur beri Police) टीम ने छह दिन की बच्ची के अपहरण की फर्जी कॉल (Girl kidnapping fake call) और बच्ची को बेचने के मामले में माता-पिता सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 15 और 40 हजार के चेक और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. आरोपियों की पहचान विद्यानंद यादव, राम परी देवी, रमन कुमार यादव, हरिपाल सिंह, गोविंद कुमार और पूजा देवी के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली, बिहार और हरियाणा के रहने वाले हैं.


साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन (Additional DCP M Harsh Vardhan) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने फतेहपुर बेरी थाने में तहरीर दी थी. इसमें बताया कि उनकी छह दिन की बच्ची का अपहरण हो गया है. मामला काफी गंभीर था. इसलिए एक टीम का गठन किया गया. एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसआई लक्ष्मण कुमार, सतेंदर गुलिया, एएसआई बरमेश्वर, कांस्टेबल निरंजन, सीताराम, धर्मवीर, जगदेव और प्रवीण की टीम बनाई. टीम ने जांच के दौरान देखा कि शिकायतकर्ता लगातार बयान बदल रहे थे. टीम ने शिकायतकर्ता से निरंतर पूछताछ की.

माता पिता ने कराया अपहरण का मामला दर्ज



जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने खुद अपनी बच्ची को 3.60 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था. पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह किया. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए. बच्ची को खरीदने वाले पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उनके पास कोई संतान नहीं थी. इसलिए उन्होंने बच्ची का सौदा 3.60 लाख रुपये में किया. फिलहाल पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details