नई दिल्ली: शाहदरा जिले की फर्श बाजार थाना पुलिस ने युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा गया पैसा बरामद हुआ है.
फर्श बाजार थाना पुलिस ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी - फर्श बाजार पुलिस ने लूटेरों को किया गिरफ्तार
एक युवक से मारपीट कर लूटपाट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो शख्स को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी फर्श बाजार थाना पुलिस ने की है.
बुधवार को युवक से की थी लूटपाट
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान भीम मलिक और जुबेर के तौर पर हुई है. बुधवार को विक्रम सिंह कॉलोनी रोड पर सोनू नाम के युवक से तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी. युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि इलाके के ही रहने वाले तीन युवक भीम सिंह, जुबेर और पंकज ने उस पर हमला कर लूटपाट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए भीम सिंह और जुबेर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से सोनू का लूटा हुआ पैसा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार पंकज की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगा रही है इन बदमाशों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः60 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में छिपाई थी हेरोइन