दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

OLX पर इश्तेहार देकर बिहार के स्कूल संचालक से की थी लूट, ऐसे हुआ गिरफ्तार - फरीदाबाद झूठा विज्ञापन न्यूज

फरीदाबाद में OLX पर सस्ती गाड़ी (स्कॉर्पियो) बेचने का विज्ञापन डाल कर बिहार के स्कूल संचालक से लूट करने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है.

faridabad-crime-branch-arrested-ten-thousand-rupees-rewarded-criminal-who-looted-school-owner-of-bihar
स्कूल संचालक से लूट

By

Published : Apr 9, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि OLX पर सस्ती गाड़ी (स्कॉर्पियो) बेचने का विज्ञापन डाल कर बिहार के स्कूल संचालक से लूट करने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश पुत्र नारायण के रूप में हुई है. आरोपी मेवात के गांव तिरवाड़ा का रहने वाला है.

बता दें कि सन 2018 में बिहार के रहने वाले एक स्कूल संचालक ने सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली एप्लीकेशन साइट OLX पर बेहद कम दामों में एक स्कॉर्पियो गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा. स्कूल संचालक ने लालच में आकर स्कॉर्पियो गाड़ी का विज्ञापन डालने वाले से मोबाइल पर संपर्क कर स्कॉर्पियो गाड़ी लेने की इच्छा जाहिर की.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह स्कॉर्पियो गाड़ी को लेने फरीदाबाद खेड़ी पुल एरिया में पहुंचा तो पहले से ही जाल बिछाए 4-5 लड़कों ने गाड़ी एकांत में खड़ी होने की बात कहकर स्कूल संचालक को आगरा कैनाल स्थित मिट्टी के टीलों के बीच झाड़ियों में बुला लिया. आरोपियों ने चाकू की नोंक पर नगदी, 2 मोबाइल और सोने की चेन छीन ली.

पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से लूटे गए सामान को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details