नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के मामले में भूपेंद्र चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नकली दस्तावेज पर तीन लोगों को एक जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था.
धोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस के ईओडब्ल्यू
EOW ने धोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के मामले में भूपेंद्र चौहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नकली दस्तावेज पर तीन लोगों को एक जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था. इसको लेकर पीड़ित ने वर्ष 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी.
2019 में दर्ज कराई थी शिकायत
EOW के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर ओपी मिश्रा के अनुसार, प्रॉपर्टी के असली मालिक व पीड़ित योगेश नारायण गुप्ता ने जुलाई 2019 में इस फ्रॉड के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद डीसीपी मोहम्मद अली की देखरेख व एसीपी अमरदीप सहगल के दिशा-निर्देश पर सब इंस्पेक्टर गौरव, एएसआई जसपाल और कांस्टेबल विपिन की टीम ने भूपेंद्र चौहान को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःअब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेवाओं की निगरानी और निरीक्षण करेगा EDMC
रमेश चंद्र जैन से भी पूछताछ
वहीं, पुलिस ने रमेश चंद्र जैन नामक व्यक्ति से भी पूछताछ की है, जिसके निर्देश पर भूपेंद्र चौहान ने फ्रॉड कर जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था. हालांकि, रमेश चंद्र जैन द्वारा इस बात के लिए साफ इनकार किया जा रहा है कि उसने भूपेंद्र चौहान को इस तरह के कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए और न ही कोई इंस्ट्रक्शन दी है कि वह इस प्रॉपर्टी के किसी भी हिस्से को बेच दें. हालांकि, पुलिस टीम अब भी रमेश चंद्र से पूछताछ कर रही है.