नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Ghaziabad police and miscreants Encounter) में सात बदमाश घायल हो गए हैं. सभी बदमाशों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. एनकाउंटर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पर सुबह छह बजे पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें सात बदमाश घायल हो गए, जबकि दो फरार हो गए. पुलिस की गाड़ियों पर भी कई गोलियां लगी हैं. पकड़े गए सभी बदमाश पशु तस्कर हैं.
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली कि बेहटा हाजीपुर के पास वाले गोदाम में गौकशी का काम चल रहा है. सूचना पर पुलिस गोदाम पर पहुंची तो, देखा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी की जा रही है. बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर, पुलिस पर करीब सात राउंड फायर किया. पुलिस ने भी बचाव में करीब 13 राउंड फायर किये. उक्त फायरिंग/मुठभेड़ के दौरान सात बदमाश घायल हो गए, जिनको गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार/ घायल आरोपियों का नाम व पता
1- मुस्तकीम निवासी इकराम नगर, मुस्तफाबाद, गाजियाबाद
2- सलमान निवासी लक्ष्मी गार्डन, गाजियाबाद
3- मोनू निवासी नईपुरा, इंद्रपुरी, गाजियाबाद
4- इंतजार निवासी अशोक विहार, गाजियाबाद
5- नाजिम निवासी वेलकम, दिल्ली
6- आसिफ निवासी अशोक विहार, गाजियाबाद