नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर कर्मचारी से मारपीट और टोल प्लाजा बूथ में तोड़फोड़ की गई. मामला ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के डसना टोल बूथ का है. मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 8 से 10 युवक बाइक पर आए थे,जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर मारपीट और तोड़फोड़ टोल कर्मियों में वारदात के बाद दहशत वारदात के बाद टोल कर्मियों में काफी ज्यादा दहशत है, क्योंकि घटना का कारण भी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि माना जा रहा है कि पूर्व में कुछ लड़कों से टोल को लेकर विवाद हुआ था,जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया होगा.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: किसानों को रोकने के लिए टोल प्लाजा के पास पुलिस बल मुस्तैद
सीसीटीवी में आरोपियों के बाइक के नंबर भी कैद हुए हैं. जिसके आधार पर पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के आसपास काफी सुरक्षा रहती है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें:-जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराईं 25 गाड़ियां
पहले भी होती रही वारदात
इससे पहले मुरादनगर के पास दुहाई में टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सामने आ चुका है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या टोल कर्मी खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. फास्टैग लगने के बाद विवादों की संख्या पहले के मुकाबले कम जरूर हुई है. लेकिन कुछ दबंग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिन पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है.