नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने इलाके में चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो स्नैचर और चोरी और स्नैचिंग का मोबाइल और चेन खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह मोबाइल और दो स्कूटी बरामद हुई हैं.
शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार स्नैचर की पहचान गांधीनगर निवासी अब्बास और कुणाल वर्मा के तौर पर हुई है. जबकि, दुकानदार की पहचान बंटी लाल कपूर के तौर पर हुई है. बंटी लाल गांधीनगर के रघुबरपुरा इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-AATS के ट्रैप में कैसे फंसा चेन स्नैचिंग का आराेपी
14 अक्टूबर को शीतल नाम की महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. मामले की जांच के लिए गांधीनगर के एसीपी और गीता कॉलोनी थाने के एसएचओ के सुपरविजन में एएसआई श्रीपाल, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल प्रेमपाल और शैतान की टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
फुटेज के आधार पर स्नैचरों की पहचान हो गई. इसके बाद ट्रैप लगाकर स्कूटी से जा रहे शहजाद और कुणाल को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से बरामद स्कूटी भजनपुरा इलाके से चोरी की निकली.
इसके बाद पुलिस ने बंटी कपूर को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं. उन्हें नशे की लत है. इस वजह से वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गये.