नई दिल्ली: पांडव नगर थाना पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने सोमवार को बताया कि आकाश शर्मा नाम का युवक संजय झील के पास से जा रहा था. इस दौरान दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू की नोंक पर मोबाइल लूट कर भागने लगे. आकाश शर्मा के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. शोर-शराबा सुनकर बीट कांस्टेबल अमित पहुंचे, जिन्होंने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया.