दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा - पांडव नगर में स्नेचर पकड़ा

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है.

पांडव नगर में स्नेचर पकड़ा
पांडव नगर में स्नेचर पकड़ा

By

Published : Dec 21, 2021, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: पांडव नगर थाना पुलिस ने पब्लिक की मदद से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है.

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने सोमवार को बताया कि आकाश शर्मा नाम का युवक संजय झील के पास से जा रहा था. इस दौरान दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू की नोंक पर मोबाइल लूट कर भागने लगे. आकाश शर्मा के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. शोर-शराबा सुनकर बीट कांस्टेबल अमित पहुंचे, जिन्होंने पब्लिक की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, वारदात तीसरी आंख में कैद

आरोपी ने पूछताछ में नाम कल्याणपुरी निवासी अभिषेक उर्फ मोनू बताया. आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी, जिसके बाद वह साथी संजय के साथ मिलकर क्षेत्र में स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने लगा. फिलहाल पुलिस उसके साथ ही संजय की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details