दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बाप की पिटाई का बदला लेने के लिए बेटे ने युवक पर किया जानलेवा हमला

हत्या की कोशिश करने के मामले में शामिल तीन शख्स को द्वारका एएटीएस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी कासिम के पिता को पीड़ित और उसके परिवार वालों ने कुछ समय पहले मारा था, जिसका बदला लेने के लिए कासिम और उसके दोस्तों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला किया था.

attempt to murder accused arrest
द्वारका एएटीएस गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्लीः हत्या की कोशिश करने के मामले में शामिल तीन शख्स को द्वारका एएटीएस ने गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बाबू कासिम, जीशान उर्फ आलम और विकास उर्फ आयुष के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद की है.

हत्या के प्रयास का तीन आरोपी गिरफ्तार

7 फरवरी को दर्ज कराया था मामला

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 7 फरवरी को चाणक्य प्लेस के एक दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि जब वह अपने बेटे के साथ अपनी दुकान पर जा रहे थे तो तीन अज्ञात लड़कों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन, सब इंस्पेक्टर रोशन लाल, एएसआई विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगत, कॉन्स्टेबल अर्जुन और मुकेश की टीम की टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः फंदे से लटकी मिली नाबालिग लड़के की लाश, भीड़ ने पुलिस की बाइक तोड़ी

टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और इंफॉर्मेशन के आधार पर पहले इन तीनों शख्सों की पहचान कर इनके बारे में जानकारी एकत्रित की. जिसके बाद 25 फरवरी को हेड कॉन्स्टेबल विजय को मिली सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर पुलिस टीम ने नजफगढ़-उत्तम नगर रोड ट्रैप लगाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: चोरी और लूट के मोबाइल खरीदने बेचने वाला गिरफ्तार

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी कासिम के पिता को पीड़ित और उसके परिवार वालों ने कुछ समय पहले मारा था, जिसका बदला लेने के लिए कासिम और उसके दोस्तों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details