दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

महिपालपुरः कैब को तेज रफ्तार एसयूवी ने मारी टक्कर, चालक की मौत - वसंत कुंज साउथ थाना

महिपालपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार एसयूवी ने कैब चालक को टक्कर मार दी. कैब चालक को पुलिस तुरंत अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान कैब में दो सवारी भी बैठी हुईं थी. पुलिस ने एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Damage Cab
डेमेज कैब

By

Published : Mar 11, 2021, 11:57 PM IST

नई दिल्ली:वसंत कुंज साउथ थाने के अंतर्गत महिपालपुर फ्लाईओवर पर बुधवार रात अनियंत्रित रफ्तार ने एक कैब चालक की जान ले ली. चालक कैब में पंचर होने के बाद फ्लाई ओवर के किनारे टायर बदल रहा था. इस दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार टाटा हैरियर (एचआर 26 ईजी 2634) ने कैब (एचआर 74 ए 4009) में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब चालक उससे लगे झटके से उछलकर सीधे फ्लाई ओवर के करीब 30 फुट नीचे जा गिरा. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पर पहुंची. पुलिस ने नीचे गिरे चालक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान इसरार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने टक्कर मारने वाली हैरियर कार के चालक डॉ. विनीत चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

कैब को एसयूवी ने मारी टक्कर

कैब में बैठे थे दो सवारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात 11 बजे की है. इसरार के कैब का बायां टायर गुरुग्राम जाते समय महिपालपुर फ्लाई ओवर पर पंचर हो गया. वह कैब खड़ी कर टायर बदल रहा था. इस दौरान पीछे से हैरियर एसयूवी में चार साथियों के साथ आ रहे डॉ. विनीत चौधरी ने कैब में सीधी टक्कर मार दी. एसयूवी की रफ्तार काफी तेज होने के कारण लगी जोरदार टक्कर के झटके से इसरार का शरीर इस कदर उछला कि करीब ढाई फीट की रेलिंग को पार कर सीधे फ्लाई ओवर के नीचे जा गिरा. कैब में दो सवारी भी थे, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वसंत कुंज थाना के एसएचओ अजय नेगी मौके पर पहुंच गए.

टक्कर मारने वाली एसयूवी

ये भी पढ़ेंःशाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF, की पूछताछ

सवारियों को प्राथमिकी उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज
पुलिस टीम ने तत्काल नीचे गिरे घायल चालक व कार में बैठे सवारियों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. सवारियों द्वारा बताए गए एसयूवी के नंबर के आधार पर पुलिस मालिक और उस समय उसे चला रहे डॉ. विनीत चौधरी तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details