छावला पुलिस की गिरफ्त में आया वांछित बदमाश - दिल्ली छावला थाना की पुलिस ने बदमाश पकड़ा
गोयला डेयरी में ट्रैप लगाकर पुलिस ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है .छावला पुलिस को फरार बदमाश के बारे में सूचना मिली थी.
![छावला पुलिस की गिरफ्त में आया वांछित बदमाश Desired rogue caught in Chhawla police in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10740430-218-10740430-1614061903273.jpg)
वांछित बदमाश
नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अमित उर्फ मुन्ना के रूप में हुई. बदमाश कुतुब विहार फेस टू में रहता है.
पुलिस ने वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया
छावला पुलिस को फरार बदमाश के बारे में इंफॉर्मेशन मिली और फिर छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में एएसआई राजेश, कॉन्स्टेबल मुकुल और रामस्वरूप की टीम ने गोयला डेयरी इलाके में ट्रैप लगाकर इस बदमाश को धर दबोचा.