नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में शेयरिंग कार (Delhi sharing car loot) का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा ना हो की सस्ते किराए के चक्कर में आप अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दें. दरअसल एक युवक हरियाणा के गुरुग्राम जाने के लिए दिल्ली के आनंद विहार पहुंचा. आनंद विहार बस अड्डा से उसने एक कार ली. कार में पहले से ही 2 यात्री बैठे थे.
कुछ देर चलने के बाद दोनों यात्री ने युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल-कैश लूट कर चलती कार से धक्का दे दिया. डरा सहमा युवक किसी तरीके से गुरुग्राम अपने भाई के पास पहुंचा और आपबीती बताई. 24 जून की सुबह हुई इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित दिनेश कुमार 25 जून को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया (patparganj industrial area police) थाने पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः- CCTV फुटेज में देखें, कैसे लात-घूंसे और फिर रॉड से मारकर बाइक सवार को किया घायल
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और गैंग में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शिकायत के बाद मधु विहार सब डिवीजन के एसीपी अक्षत कौशल के देखरेख में एक टीम गठित की गई. टीम में पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना के एसएचओ कुमार चौधरी, एसआई मूलचंद, एसआई राजपाल, एएसआई नीरज और हेड कॉन्स्टेबल जगसोरन शामिल रहे.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली : 15 बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार