दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार - शाहबाद डेरी थाना पुलिस

शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने हॉक आई नाम की एक मुहिम के तहत जांच करते हुए मोनू और अशोक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

संदिग्धों गिरफ्तार
संदिग्धों गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2021, 7:22 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी-बाहरी जिले के डीसीपी विजेंद्र यादव के निर्देश पर हॉक आई नाम से एक योजना की शुरुआत की गई. इसके तहत लगातार इलाके में सक्रिय लुटेरे और स्नेचरों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर मोनू और अशोक नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अक्टूबर को 14 साल के लड़के को अगवा कर, उसके हाथ पैर बांधकर रोहिणी के एक फ्लैट मे था. आरोपियों ने नाबालिग की हत्या की योजना बनाई थी. इसके लिए रोहिणी के सेक्टर-34 में तीन हजार रुपये किराए पर एक फ्लैट भी लिया था. लड़के को फ्लैट मे अकेला छोड़ बदमाश जब किसी वारदात को अंजाम देने बाहर निकले, तब लड़के ने मौका देखकर पैरों की रस्सी काटकर फ्लैट की खिड़की से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने लड़के को रेस्क्यू कर डॉक्टरी जांच के लिये अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-दक्षिण पूर्वी जिले में पिछले हफ्ते हुईं बड़ी आपराधिक वारदातें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details