दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने वाहन चोरी में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने मेवाती गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले मेवाती गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी दक्षिण-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम द्वारा की गई.

Mewati Gang
मेवाती गैंग

By

Published : Feb 12, 2021, 4:43 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले मेवाती गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन, एक टैक्सी और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान माजिद, मुजाहिद और पंकज के रूप में हुई है. ये राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वाहन चोरी में शामिल गिरोह के सदस्यों गिरफ्तार

वाहन लूट की शिकायत के बाद टीम गठित

दक्षिण-पश्चिमी जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि एक डकैती का मामला पीएस वसंत कुंज साउथ में दर्ज किया गया था. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 लोगों ने उसका वाहन लूट लिया है. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई मुकेश, संदीप, कृष्ण, हेड कांस्टेबल बलराम, योगेंद्र, सतीश, कांस्टेबल संदीप, नंदकिशोर, नवीन, आसूदेव और अनिल खत्री को शामिल किया गया.


ये भी पढ़ेंःभाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की सम्पति की जांच - चौधरी अनिल कुमार



विभिन्न जगहों पर मारे गए छापे
जांच के दौरान टीम ने अपराधियों का सुराग पाने के लिए तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर काम किया. टीम ने एक आरोपी व्यक्ति की पहचान माजिद जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में की. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुरुग्राम, पालम विलेज और कई जगह छापे मारे. आखिरकार तीनों लुटेरों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दिनों से एक टाटा 407 को उठाया और भरतपुर में एक व्यक्ति को बेच दिया. वहीं, रिसीवर तौफीक की तलाश जारी है. उम्मीद है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details