नई दिल्लीःलगभग दो साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में, उसके गैंग पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में, उसके साथी लॉरेंस बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था. सहारनपुर से, उसके गिरफ्तारी की पुष्टि स्पेशल सेल ने की है.
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार, गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी फरीदाबाद से पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. इसके बाद से लगभग, उसने दो दर्जन से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिलवाया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि जगह पर उसकी तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस को भी उसकी तलाश थी. हरियाणा पुलिस ने उस पर सात लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. उस पर कई गंभीर मामले चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकाला जठेड़ी गैंग के फरार बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली के 9 थानों में 21 मामले दर्ज
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार, उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सहारनपुर में काला जठेड़ी छिपा हुआ है. इस जानकारी पर, उनकी टीम ने छापा मारकर, वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम फिलहाल, उसे लेकर दिल्ली आ गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. यहां पर मकोका के तहत, उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और उसके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी भी जुटाई जाएगी. आरोपी संदीप न केवल हत्या, बल्कि जबरन उगाही आदि वारदातों में भी वांछित चल रहा था.
कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार, सात लाख का है इनामी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लगभग दो साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था.
काला जठेड़ी