दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस PCR ने बरामद किया 890 क्वार्टर अवैध शराब

पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग पुलिस (delhi police pcr ) ने सेंट्रो गाड़ी से 18 कार्टन से 890 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की है, जिसे पुलिस ने गाड़ी सहित जब्त कर लिया है.

delhi police pcr seized liquor
दिल्ली पुलिस पीसीआर

By

Published : Jun 6, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस पीसीआर (Delhi Police PCR) यूनिट ने दो कार से 890 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. वहीं वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. हालांकि इस मामले का दोनों कार सवार बच निकलने में कामयाब रहे. पीसीआर डीसीपी ईशा पांडेय (PCR DCP Esha Pandey) ने इसे लेकर जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार, पीसीआर पुलिस के एएसआई भागीरथ, कॉन्स्टेबल दीपक और उनकी टीम ने एक सेंट्रो गाड़ी से 890 क्वार्टर अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की है, जिसे गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया है. हालांकि कार सवार दोनों आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः-अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 18 कार्टून अवैध शराब बरामद

पेट्रोलिंग के दौरान शराब बरामद, आरोपी फरार

पुलिस टीम जब पेट्रोलिंग के दौरान ताजपुर सिंघु गांव के पास पहुंची, तो उनकी नजर एक संदिग्ध गाड़ी पर पड़ी. पुलिस के रोकने पर आरोपी तेजी से गाड़ी को उल्टी दिशा में भगाने लगे, जिस पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी का पीछा करते हुए मैसेज फलेश कर जोन में मौजूद दूसरे पीसीआर टीम से मदद मांगी. मदद की मांग पर इलाके में मौजूद दूसरी पीसीआर टीम ने सामने से आ कर उसे ब्लॉक किया. कार सवारों ने खुद को घिरा पा कर गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए.

18 कार्टून में 890 क्वार्टर शराब बरामद

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी में 18 कार्टून बरामद किया, जिसमें 890 क्वार्टर अवैध देशी शराब की बोतलें मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित शराब की बोतलों को जब्त कर लिया. पीसीआर पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को लोकल अलीपुर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details