नई दिल्ली:मुंडका पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की टीम ने एक जानवर को मारने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल की जा रही आजादपुर मंडी की पास युक्त विटारा ब्रीजा गाड़ी और कई चाकू बरामद किए हैं.
जानवर काटने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के नेतृत्व में रणहौला, मुंडका, स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और निहाल विहार पुलिस की टीम ने मिल कर इंटरस्टेट गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मेरठ के आसिफ, मोहनीश और बुलंदशहर के नईम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की जा रही विटारा ब्रीजा गाड़ी और कई चाकू भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:-बुराड़ी: राहगीर से लूट के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
रणहौला पुलिस को 16 मई को बापरौला गांव में जानवर को काटे जाने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही मौके पर पहुंची, जहां उन्हें जानवर के बचे हुए अवशेष मिले. जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई, लेकिन पुलिस को मौके से कोई भी सुराग नहीं मिला. ऐसी ही एक दूसरी वारदात की सूचना उसी दिन रणहौला पुलिस को फिर मिली, पर यहां भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
निहाल विहार के चंदर विहार में 20 मई को ऐसी ही वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया, जहां से भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. लगातार जानवर को काटने के मामलें को देखते हुए एक स्पेशल टीम को जांच में लगाया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने 9 दिन की कड़ी मेहनत, 1750 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की गाड़ी और रुट का पता चला, जो कि जामिया नगर तक जाती थी.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जामिया के बाटला हाउस में छिप कर रह रहे 3 आरोपियों की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामलें में गिरफ्तार आरोपी आसिफ पर पहले से ही 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वो यूपी में 1 लाख रुपये का इनामी भी है. आरोपी पहले भी दिल्ली में 2 मामलों में सजा पा चुका है. जबकि मोहनीश यूपी में दर्ज 4 मामलों में 50 हजार का इनामी आरोपी है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ और कौन कौन जुड़े हुए हैं.