दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस के सिपाही की एम्स ट्रामा सेंटर में मौत, ड्यूटी के दौरान कार चालक ने मारी थी टक्कर - कार एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की मौत

दिल्ली में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस जगह-जगह पिकेट चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में वसंत विहार थाना इलाके में पिकेट चेकिंग कर रहे एक कॉन्स्टेबल को कार ने टक्कर मार दी. जिनका एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Constable died in a car accident in vasant vihar of delhi
कार एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की मौत

By

Published : May 1, 2021, 11:16 AM IST

Updated : May 1, 2021, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक कार चालक ने पिकेट पर ड्यूटी कर रहे एक कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी. इतनी ही नहीं कार चालक ने ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल को कई मीटर तक घसीटा. दरअसल वसंत विहार थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि पिकेट पर ड्यूटी के दौरान एक कार चालक ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही वसंत विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने तुरंत कॉन्स्टेबल को एम्स ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कार एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की मौत

ये भी पढ़ें:-महिपालपुरः कैब को तेज रफ्तार एसयूवी ने मारी टक्कर, चालक की मौत


वहीं वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने कार चालक को पकड़ लिया. कार की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार से टक्कर इतनी भयंकर हुई थी. गिरफ्तार कार चालक की पहचान समीर यादव के रूप में की गई है. आरोपी अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा कर लौट रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान मुंशीलाल के रूप में की गई है और वह 57 साल के थे.

मृतक कॉन्स्टेबल
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: तेज रफ्तार गाड़ी पलटने से नाबालिग की मौत, दो अन्य घायलआरोपी समीर यादव को पीपीई किट पहना कर थाने में अलग बैठा दिया गया है. आरोपी समीर यादव अपनी पत्नी को गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट थी. वसंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : May 1, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details