दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

घायल कांस्टेबल के देखने एम्स पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर, दी शाबाशी - कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल नवीन ने बहादुरी की मिसाल पेश की है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में दो अपराधियों को पकड़ते समय उनके पैर में गोली लग गई. इसके बावजूद उन्होंने घायल अवस्था में अपराधियों को भागने नहीं दिया. इसको बहादुरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर उनको देखने अस्पताल पहुंचे और शाबाशी दी.

Delhi Police Commissioner arrives at AIIMS
एम्स पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

By

Published : Mar 11, 2021, 3:31 AM IST

नई दिल्ली: डिफेंस कॉलोनी इलाके में अपराधी ने कांस्टेबल को गोली मार दी. इसके बावजूद कांस्टेबल बहादुरी से अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रहा. घायल कांस्टेबल को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बुधवार शाम दिल्ली पुलिस के मुखिया कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव कांस्टेबल की तबीयत जानने के लिए एम्स अस्पताल पहुंचे और उन्हें शाबाशी दी.

घायल कांस्टेबल के देखने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

अपराधियों ने पैर में मारी गोली

डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक अपराधी को पकड़ते समय कांस्टेबल नवीन और मनीष की अपराधियों के साथ झड़प हुई. इस दौरान अपराधियों ने कांस्टेबल नवीन के पैर में गोली मार दी. गोली लगने के बावजूद कांस्टेबल नवीन ने अपराधियों को भागने नहीं दिया. इसी बहादुर कांस्टेबल से मिलने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अस्पताल पहुंचे. यहां घायल कांस्टेबल नवीन और मनीष से मिले औ उन्हें शाबाशी दी. उनको आश्वासन दिया कि इस बहादुरी के लिए उन्हें जरूर पुरस्कृत किया जाएगा.



ये भी पढ़ेंःअगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की आठवीं चार्जशीट पर सुनवाई टली

पेट्रोलिंग के दौरान दिखे थे दो संदिग्ध
घटना डिफेंस कॉलोनी इलाके की है. 10 मार्च सुबह कांस्टेबल नवीन मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उन्हें एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखाई दिए. उन्होंने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधी बाइक से भागने की कोशिश करने लगे. कांस्टेबल नवीन ने अकेले ही बाइक से टक्कर मारकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पीछे बैठे अपराधी ने देसी कट्टा निकाल कर नवीन के पैरों में गोली मार दी. जख्मी होने के बाद भी कांस्टेबल नवीन लगातार उन्हें पकड़ने की कोशिश करते रहे. इस दौरान कांस्टेबल नवीन ने साथी कांस्टेबल मनीष को संदिग्ध अपराधियों की सूचना दी. मनीष भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों ने मिलकर अपराधियों को पकड़ लिया और उनके हथियार को जब्त कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details