दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने किये 2526 चालान, मास्क के लिए 2083

By

Published : Jun 1, 2021, 1:53 PM IST

दिल्ली में कोरोना के मामलों (corona virus in delhi) की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. ऐसे में इसका उल्लंघन करने वालों पर सोमवार को पुलिस ने 2526 चालान (challan) बनाए. वहीं मास्क को लेकर 2083 चालान बनाए गए.

DELHI POLICE CHALLAN ON VIOLATION OF CORONA PROTOCOL
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना (corona virus in delhi) के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस (delhi police) अब भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए (DDMA) की गाइडलाइंस उल्लंघन ( Violation of Corona Protocol) मामले में सोमवार देर शाम तक 2526 चालान (challan) किया गया है.


कोरोना से बचाने के लिए लोगों की सुरक्षा के लिए सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिन्ग (social distancing) का पालन करना और मास्क पहनना डीडीएमए ने अनिवार्य कर रखा है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान (challan) काटा जाता है. इसी जांच क्रम में सोमवार देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 2526 लोगों का चालान (challan) काटा गया.


पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, मास्क न पहनने पर 2083 लोगों का चालान काटा गया. मास्क न पहनने को लेकर कुल 92 हजार 83 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर 2 चालान हुए हैं. इस तरह थूकने को लेकर कुल 65 चालान किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में पुलिस ने किए 2767 चालान, मास्क को लेकर 2294


सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में 390 लोगों का चालान किया गया. इस मामले में काटे गए चालान की संख्या 15 हजार 574 तक पहुंच गई है. वहीं लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 51 जबकि टोटल 1 हजार 244 और पान- गुटखा, शराब- सिगरेट मामले में अब तक 118 चालान किये जा चुके हैं. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कल तक 1 लाख 9 हजार 84 लोगों का चालान काटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details