नई दिल्ली: कोरोना के इस महामारी में कालाबाजारी करने वाले लोग हर उस सामान की कालाबाजारी में लगे हुए हैं, जिससे लोगों की जान बचाने में सहायता ली जा रही है. ऐसा ही एक मामले में नई दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 38 ऑक्सीजन रेगुलेटर/फ्लो मीटर बरामद किया है, जो जापानी टेक्नोलॉजी से बनाया गया था. इस मामले में पुलिस ने राजेश, दिलप्रीत, मोहम्मद नसीम और शहनवाज को गिरफ्तार किया है. सभी नंदराम पार्क, फतेह नगर, नबी करीम और अमरपुरी इलाके के रहने वाले हैं.
ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ - दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कुछ लोग अवसर के तौर पर ले रहे हैं. ये लोग जरूरी सामान की कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश नई दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने किया है.
डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि इनके पास से 38 ऑक्सीजन रेगुलेटर के अलावा चार मोबाइल फोन, 50,000 ग्लोब्स, 75 वेपराइजर मशीन, 50,000 रैपर बरामद किया गया है. इस कालाबाजारी के बारे में मिली जानकारी के आधार पर एसीपी ऑपरेशन राकेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर रामनिवास की टीम ने छापा मारा और कालाबाजारी का पर्दाफाश किया. पुलिस को 3 मई को इस कालाबाजारी के बारे में सूचना मिली थी. उस सूचना के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस में, पुलिस ने राजेश कुमार के बारे में पता लगाया और फिर उसके बाद पुलिस टीम छानबीन करती हुई आगे इसके और साथियों तक पहुंच गई. पुलिस टीम ने नबी करीम इलाके में गोदाम का पता लगाया और फिर काफी मात्रा में सामान बरामद किया. इन्होंने सामान को रखने के लिए 50 हजार प्रतिमाह पर गोदाम भी किराये पर लिया था.
ये भी पढ़ेंःकेंद्र बनाए रखे हर दिन 700 टन सप्लाई, ऑक्सीजन की कमी से नहीं होने देंगे मौत- CM केजरीवाल
TAGGED:
black marketing in delhi