नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने ऑपरेशन मिलाप के तहत दो सगे भाइयों को परिवार से मिलवाया है. इनकी उम्र 8 और 6 साल है.
दो सगे भाइयों को दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत परिजनों से मिलवाया
दिल्ली पुलिस की AHTU ने दो लापता सगे भाईयों को परिजनों से मिलवाया है. इनकी उम्र 8 व 6 वर्ष है. पुलिस ने दोनों बच्चों के माता-पिता को ऑपरेशन मिलाप के तहत ढूंढा.
बच्चों को आश्रय गृह में रखा गया था
डीसीपी, साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि (AHTU) टीम 1 अप्रैल को विजिट पर आश्रय गृह, लाजपत नगर गई थी. इस दौरान जानकारी मिली कि दो लड़के, जो सगे भाई हैं, उनको हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 31 मार्च को यहां लाया गया है. इसके बाद पुलिस ने बच्चों के माता-पिता की खोज शुरू की. कड़ी मेहनत के बाद बच्चों के माता-पिता के बारे में पता चला. इसके बाद कानूनी औपचारिकताओं के बाद ऑपरेशन मिलाप के तहत दोनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंःराकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव से किसान नाराज, चिल्ला बॉर्डर किया जाम