नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पंजाब के यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भलवान के हत्या मामले में तीन लोग को गिरफ्तार किया है. इन सबकी गिरफ्तारी सराय काले खां से हुई है. आरोपियों की पहचान गुरविंदर पाल उर्फ गोड़ा सुखविंदर उर्फ सन्नी और सौरभ वर्मा के रूप में हुई है. 18 फरवरी को पंजाब के यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भलवान की हत्या की गई थी.
गुरलाल हत्याकांड: पंजाब कांग्रेस नेता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल
पंजाब के कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह भलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुरलाल हत्याकांड
यह भी पढ़ें:सदर बाजार: मामूली विवाद पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने पंजाब कांग्रेस के युवा नेता के हत्या मामले में स्पेशल सेल की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे. फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी गई है.