नई दिल्ली :शाहदरा जिले के गांधीनगर में कपड़ा फैक्ट्री में हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपीआर साथिया सुंदरम ने रविवार को बताया कि गुरुवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड सीलमपुर गली नंबर 3 में एक कपड़ा फैक्ट्री में लूट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि रिजवान और फ़राज़ नाम के दो बदमाश अपने दो साथियों के साथ उनकी फैक्ट्री में पहुंचे और बंदूक और चाकू के बल पर उसका और उसके स्टाफ का मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गया.
शिकायत पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई रिजवान और फ़राज़ की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान सीलमपुर फाटक के पास से रिजवान को और शांति नगर गली नंबर 4 से फराज को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से लूटा गया पर्स और मोबाइल बरामद हो गया है. फिलहाल इनके दो अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि 24 वर्षीय रिजवान ओल्ड सीलमपुर का रहने वाला है, जबकि फ़राज़ क्रांति नगर का रहने वाला है. रिजवान का भाई भी पेशेवर अपराधी है. कुछ दिन पहले ही वह हत्या के एक मामले में जेल से बेल पर बाहर आया है. दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप