नई दिल्लीःसोमवार देर शाम दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार इलाके में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ-ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि पुलिस को सोमवार शाम 8:30 बजे झगड़े की सूचना सरिता विहार इलाके से मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस स्टाफ ने पाया कि घायल को पास के अपोलो अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई. आरोपी अवधेश उर्फ पप्पू द्वारा सुआ से अरविंद के छाती में हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों के बीच रिक्शे को लेकर कहासुनी हुई थी.
सरिता विहार हत्या मामले में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस
सरिता विहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मंगलवार को मामूली कहासूनी के बाद एक शख्स की सुआ घोंपकर हत्या कर दी थी.
सरिता विहार थाना