दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

सरिता विहार हत्या मामले में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

सरिता विहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मंगलवार को मामूली कहासूनी के बाद एक शख्स की सुआ घोंपकर हत्या कर दी थी.

सरिता विहार थाना
सरिता विहार थाना

By

Published : Oct 6, 2021, 7:20 AM IST

नई दिल्लीःसोमवार देर शाम दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार इलाके में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.



डीसीपी साउथ-ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि पुलिस को सोमवार शाम 8:30 बजे झगड़े की सूचना सरिता विहार इलाके से मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस स्टाफ ने पाया कि घायल को पास के अपोलो अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई. आरोपी अवधेश उर्फ पप्पू द्वारा सुआ से अरविंद के छाती में हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों के बीच रिक्शे को लेकर कहासुनी हुई थी.

मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details