नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी मंगलम की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को वसंत विहार पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 950 ग्राम के सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिये हैं, जो इन लोगों ने घर से चुराए थे.
बता दें कि इस मामले में घर में धोबी का काम करने वाला एक आरोपी राजू और उसके साथी राकेश को पुलिस ने अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था. तीसरा मुख्य आरोपी काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से फरार था. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सात जुलाई को वसंत विहार थाना क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से, इन लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर धावा बोला था. लूटपाट के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी किट्टी मंगलम की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों फरार हो गए थे.
नौकरानी के बयान पर धोबी का काम करने का आरोपी राजू और उसके साथी राकेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फरार रहे चल रहे तीसरे आरोपी सूरज की तलाश के लिये अलग-अलग टीम बनाई गई थीं. पुलिस टीम ने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और जयपुर और मध्य प्रदेश में छापेमारी भी की गई थी. काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को भी दबोच लिया.