दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से पाकिस्तान सहित अन्य देशों को करवाते थे कॉल, एक सदस्य गिरफ्तार - दिल्ली से पाकिस्तान अवैध कॉल

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया था. इसके एक सदस्य को अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य, इसके जरिये पाकिस्तान सहित अन्य देशों में अवैध तरीके से कॉल करवाते थे.

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज
अवैध टेलीफोन एक्सचेंज

By

Published : Oct 1, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्लीःपाकिस्तान सहित खाड़ी देशों में अवैध तरीके से कॉल करवाने वाले एक गैंग के सदस्य को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते फरवरी में यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया था. यहां का सॉफ्टवेयर लगाने वाला मोहम्मद इरफान सात महीने बाद पकड़ा गया है. आरोपी इस एक्सचेंज के जरिये भारत सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा चुके थे.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, बीते फरवरी में हौज़ काजी के चावड़ी बाज़ार इलाके में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया था. इसे लेकर ठगी, टेलीग्राफ एक्ट एवं आईटी एक्ट का एक मामला हौज़ काजी थाने में दर्ज किया गया था. टेलीकॉम विभाग द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी. इसमें बताया गया था कि चावड़ी बाजार इलाके से एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा है. यहां से खाड़ी देशों एयर पाकिस्तान में अवैध रूप से कॉल करवाई जा रही है. इसकी वजह से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. छानबीन के दौरान उस समय इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था और वह अभी तक न्यायिक हिरासत में है.


ये भी पढ़ें-अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से सरकार को करोड़ों का चूना, पकड़ा गया आरोपी

इस मामले में अवैध सर्वर को लेकर साइबर सेल की टीम छानबीन कर रही थी. उनकी टीम ने इस मामले में सीलमपुर के चौहान बांगर निवासी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फ्री पीबीएक्स नामक सॉफ्टवेयर यहां पर लगाया था, जिसके जरिए यह अंतरराष्ट्रीय कॉल नागरिकों के लोकल नंबर पर आ रही थी. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.


पुलिस के अनुसार, इस मामले में यह पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान सहित कई खाड़ी देशों से रोजाना बड़ी संख्या में कॉल करवा रहे थे. इसकी वजह से सरकार को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था. इस नुकसान का आंकलन सरकार द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details