दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

प्लाज्मा डोनर के नाम पर धोखाधड़ी: आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी - दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

एक व्यक्ति से प्लाज्मा डोनर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक फोन, नगदी और एक बैंक खाते को भी पुलिस टीम ने फ्रीज किया है.

delhi police arrested an accused in a fraud case in name of plasma donor
प्लाज्मा डोनर अरेस्ट

By

Published : May 8, 2021, 9:13 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से प्लाज्मा डोनर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, नगदी और एक बैंक खाते को भी पुलिस टीम ने फ्रीज किया है. जिसमें करीब 62 हजार बताए जा रहे हैं.

प्लाज्मा डोनर के नाम पर धोखाधड़ी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी के रूप में की गई है, जो दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. इसी को लेकर डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने वसंत कुंज साउथ थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी एक महिला परिजन जो साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, उसे प्लाज्मा डोनर की जरूरत थी.

शिकायतकर्ता को एक फेसबुक पर व्यक्ति का नंबर मिला. जिसके बाद उन्होंने उससे संपर्क किया, वह प्लाज्मा डोनट करने के लिए राजी हो गया. इसके लिए उसने एक मोबाइल नंबर दिया और उससे संपर्क किया गया, जिसके बाद उसने ₹50000 की कथित मांग की.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उसने अपना अकाउंट नंबर भी दिया और पीड़ित को उक्त खाते में राशि जमा करने के लिए कहा. जिसके बाद शिकायतकर्ता गुरनीत सिंह ने व्यक्ति के खाते में 10000 रुपये जमा करा दिए, लेकिन पैसे जमा होने के बाद वह ना तो फोन उठा रहा है, ना उससे कोई संपर्क हो रहा है.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी नरेश यादव ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई मुकेश, एसआई संजय पीएसआई अक्षय, हेड कॉन्स्टेबल मनीष,कॉन्स्टेबल योगेश और कॉन्स्टेबल लोकेश को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू करते हुए तकनीकी पहलू पर जांच की.

ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जांच करते हुए दिए गए मोबाइल नंबर और खाता संख्या की जांच की.जिसके बाद टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान सनी के रूप में की गई. निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह अब तक करीब 7 से 8 लोगों को धोखा दे चुका है.

ये भी पढ़ें:-अधिकारी से ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर सेल ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा

उसने दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान ब्लड डोनर और अन्य दवाओं को लेकर कई लोगों को ठगा है. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और ₹29460 बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details