नई दिल्लीःराजधानी में क्राइम का ग्राफ जिस कदर (delhi crime rate) बढ़ रहा है. दिल्ली पुलिस भी उसी तरह दिन-रात अपराधियों के धर-पकड़ में लगी हुई है. दिल्ली पुलिस ने चोरी, स्नेचिंग की कई वारदातों को सुलझाते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
पुलिस की गिरफ्त में स्नैचर
दिल्ली पुलिस कीपीसीआर मोबाइल टीम (delhi police pcr team) ने राहगीर से मोबाइल लूटकर भाग रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है. उसकी पहचान शास्त्री पार्क के शाहरुख के रूप में हुई है. पीसीआर पुलिस टीम इंदिरा गांधी स्टेडियम के गेट नंबर-16 के पास मोबाइल लूट की कॉल मिली थी. पीसीआर टीम ने आरोपी को बरामद मोबाइल और शिकायतकर्ता के साथ इंद्रप्रस्थ एस्टेट पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा मामलों के होने का पता चला है.
पैसे लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली पुलिस की पीसीआर मोबाइल टीम ने राहगीर से कैश लूटकर भाग रहे, एक आरोपी को हिरासत में लिया है. इसके पास से पुलिस ने लूटे गए 800 रुपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी की पहचान नई रंजीत नगर के आशीष रावत के रूप में हुई है. पुलिस टीम, जब पेट्रोलिंग के दौरान कीर्ति नगर के मोमेंट मॉल के पास पहुंची, तो उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, जो दो युवको के पीछे पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए भाग रहा था. पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया. दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर बच निकलने में कामयाब रहा. आरोपी को बरामद कैश और शिकायतकर्ता के साथ मोती नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
फिरौती मामले में शार्प शूटर गिरफ्तार
साउथ-वेस्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) (south west district aats) ने हत्या के प्रयास और एक करोड़ की फिरौती के मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 0.3 बोर की एक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 06 कारतूस और एक बाइक बरामद की है. इसकी पहचान साहिल उर्फ निखिल के रूप में हुई है. आरोपी पर पहले से ही नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को 1 मई को सागरपुर में फायरिंग की सूचना मिली, जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसके घर आकर हत्या की नीयत से गोलियां चलाई. वो किसी तरह दरवाजे को बंद कर जान बचा पाने में कामयाब हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. आरोपी टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है, जिसके लिये कई टीमों को लगाया गया. जांच के दौरान पुलिस को सुनील मान के इशारे पर आरोपी के बख्तावरपुर गांव, बवाना और टिल्लू गैंग के लोकेशन आदि में शरण लेने का पता चला. सूत्रों से उसके नसीरपुर में गैंग के मेंबर से मिलने के लिए आने का पता चला. पुलिस की टीम ने उसे घर दबोचा.
नाले में मिली बुजुर्ग की लाश
ख्याला इलाके के गंदे नाले से बुधवार को एक बुजुर्ग की डेड बॉडी मिली है. उसकी पहचान चीना थंबी के रूप में हुई, जो सात तारीख से घर से गायब था. मृतक की उम्र 75 साल बताई जा रही है. इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि बुजुर्ग के साथ कोई मारपीट व लूटपाट हुई हो. उनके पास से ना ही कोई नोट मिला है. मृतक के घरवालों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है.