नई दिल्लीःमोहन गार्डन पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर पंजाब से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 27 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.
दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी आरोपी को पंजाब से किया गिरफ्तार
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस के एएसआई मनोज और कांस्टेबल अश्विनी ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गाजियाबाद के रणविजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को नवादा की रहले वाली पीड़ित रिद्धि वर्मा ने शिकायत में बताया था कि आरोपी ने उससे 15 लीटर ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले 15 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर कराये. उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया. आरोपी पीड़ितों को ऐसे ही मैसेज भेजकर, उनसे पैसे एकाउंट में ट्रांसफर करवाता था, उसके बाद फोन बंद कर देता था.
ये भी पढ़ेंःसुनिश्चित हो हर दिन कम से कम 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाईः मनीष सिसोदिया
एकाउंट नंबर से निकाला आरोपी का डिटेल
पुलिस ने बैंक को आरोपी का एकाउंट फ्रीज करने का निर्देश दिया. उसकी केवाईसी डिटेल से गाजियाबाद के घर का पता निकाला, लेकिन आरोपी पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही पंजाब के डेरा बस्सी शिफ्ट हो गया था.
सीसीटीवी से मिले सामान को शिफ्ट करने वाले टेंपो की डिटेल
पुलिस ने सीसीटीवी से टेंपो की डिटेल निकाली, जिससे आरोपी सामान लेकर पंजाब भागा था. पुलिस ड्राइवर को कॉन्फिडेंस में लेते हुए, उसे साथ लेकर पंजाब के डेरा बस्सी गयी, जहां ड्राइवर ने घर की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.